Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 30, 2023

जाड़े की छुट्टियों में पूरी हो परस्पर तबादले व पदोन्नति की प्रक्रिया

 लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति व परस्पर तबादले के लिए शुक्रवार को तीसरे दिन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जाड़े की छुट्टियों में परस्पर तबादले व पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने की मांग उठाई।



संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने महानिदेशक को बेसिक शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया जाड़े की छुट्टी में करने की मांग की। कहा, पद खाली होते हुए भी जूनियर विद्यालयों में पदोन्नति नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे, तब तक बेसिक शिक्षक पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन, ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में नरेश कौशिक, रविन्द्र पाल सिंह, सुरेश सिंह, अनन्त कुमार, वीर विक्रम सिंह, सुमित दीक्षित, विष्णु शुक्ला, लाल जी पाठक शामिल थे।

जाड़े की छुट्टियों में पूरी हो परस्पर तबादले व पदोन्नति की प्रक्रिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link