Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 19, 2023

उच्चीकृत होगा सभी जिलों का एक स्कूल

 लखनऊ। मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय योजना के तहत

प्रत्येक जिले के एक विद्यालय को उच्चीकृत किया जाएगा।


योजना के तहत जिला या तहसील मुख्यालय के निकट


वाले उन विद्यालयों का चयन किया जाएगा, जहां शौचालय,


पेयजल, बिजली, रसोईघर, क्लास रूम, चहारदीवारी जैसी



मूलभूत सुविधाएं हों। विद्यालय में न्यूनतम नामांकन 200


बच्चों का हो। इनका चयन पीएमश्री योजना में न हुआ हो।


वहीं, दिव्यांग बच्चों को देखते हुए समेकित शिक्षा के लिए


यूनिसेफ की ओर से चयनित इन विद्यालयों और कस्तूरबा


गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को 30 दिसंबर से 30 जनवरी के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा

उच्चीकृत होगा सभी जिलों का एक स्कूल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link