Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 20, 2023

जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा रैली में शिक्षकों की ड्यूटी बनी बड़ा खेला

 अवध गाथा संवाददाता


अयोध्या- जनपद अयोध्या के


बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा रैली आगामी 20 व 21 दिसंबर को संपन्न होना सुनिश्चित हुई है। जिसमें क्रीड़ा रैली को संपन्न कराने हेतु नियमतः जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत खेलकूद विशेषज्ञ यथा-डीपीएड, बीपीएड, एमपीएड, एनआईएस, बीपीइ ', सीपीएड डिग्री धारी शिक्षकों व खेल अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई जाती है। परंतु जनपद अयोध्या में बाल क्रीड़ा रैली को संपन्न कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा


अद्यतन शिक्षकों की 7 सूचियां दिनांक 18 दिसंबर 2023 की तारीख में क्रमशः पत्रांक : राजकीय प्रबन्ध/खेलकूद/8560-62,8565-67 व



8577-79/2023-24 द्वारा क्रमशः

48,44 व 75 की संख्या में तथा

दिनांक 19 दिसंबर 2023 की तारीख

में क्रमशः पत्रांकः राजकीय प्रबन्ध/

खेलकूद/8703-05,8706-08,

8709-11 व 8712-14/2023-24

द्वारा क्रमशः 311,109,118 व 86

शिक्षकों की सूची जारी कर अब तक

कुल-691 शिक्षकों की ड्यूटी लगा

कर शिक्षकों को मौज मस्ती करने के

लिये बड़ा खेला कर दिया गया

है। जबकि जारी उक्त सूचियों में

अधिकांश शिक्षक/शिक्षिकायें

खेलकूद, शारीरिक शिक्षा व व्यायाम

संबंधी डिग्री धारी भी नहीं हैं व सूची

सूची में बहुतेरे सामान्य शिक्षक/

शिक्षिकायें शामिल हैं। मजे की बात तो यह है कि जारी उक्त सूचियों एक

ही सूची में किसी शिक्षक का नाम दो

दो बार शामिल है, तो कहीं एक ही

शिक्षक का नाम दो, दो सूचियों में

शामिल कर विभाग द्वारा व्यापक

अनियमितता की गयी है। ऐसा व्यापक

पैमाने पर अनियमितता/खेला तब

किया गया है, जब उत्तर प्रदेश सरकार

से लेकर शासन व विभाग परिषदीय

विद्यालयों को उच्च शिक्षण गुणवत्ता

के साथ निपुण विद्यालय, निपुण

ब्लाक, जनपद व निपुण प्रदेश बनाने

हेतु दृढ़ व कृत संकल्पित है। ऐसे में

जनपद-अयोध्या के बेसिक शिक्षा

विभाग के परिषदीय विद्यालय, ब्लाक

व जनपद किस प्रकार से निपुण बनाया

जा सकेगा। यह एक बड़ा यक्ष प्रश्न

बन कर रह गया है।

जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा रैली में शिक्षकों की ड्यूटी बनी बड़ा खेला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link