Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 20, 2023

'अंकल आप गलत लगा रहे हो...बोलकर बदल लिया डेबिट कार्ड', 1.15 लाख कर दिए पार; मैसेज देख शिक्षक के उड़े होश

 उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर थाना क्षेत्र में एटीएम से रुपये निकालने गए रिटायर्ड शिक्षक का डेबिट कार्ड मदद के बहाने बदल दिया। कार्ड लगाते समय उनसे बोले-अंकल आप गलत लगा रहे हो। डेबिट कार्ड लेकर मशीन में लगाकर बोले-ऐसे लगाओ। पैसे नहीं निकले तो घर चले गए। बाद में बैंक से मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें खाते से 1.15 लाख रुपये निकलने की जानकारी हुई। उन्होंने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।



ग्वालियर रोड स्थित सरस्वती विहार, सेवला निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा रिटायर्ड शिक्षक हैं। 14 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे गोपालपुरा स्थित एटीएम से रुपये निकालने के लिए पहुंचे। उन्होंने मशीन में डेबिट कार्ड डाला। पिन नंबर डालते समय दो युवक केबिन में आकर उनके पीछे खड़े हो गए। पिन देखने के बाद बोले-अंकल आप गलत लगा रहे हो। डेबिट कार्ड लेकर मशीन में लगाकर बोले-ऐसे लगाओ। 


उन्होंने कार्ड निकालकर दुबारा लगाया। रुपये नहीं निकले। वह लौट आए। घर पहुंचने के बाद मोबाइल पर खाते से एक बार में 75 हजार रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया। इसके तुरंत बाद 10-10 हजार और फिर 20 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। दोनों युवकों ने उन्हें बातों में लगाकर कार्ड बदल दिया था। उन्होंने कार्ड को तुरंत बंद कराया।


सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एटीएम केबिन में लगे सीसीटी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।

'अंकल आप गलत लगा रहे हो...बोलकर बदल लिया डेबिट कार्ड', 1.15 लाख कर दिए पार; मैसेज देख शिक्षक के उड़े होश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link