Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 20, 2023

सात साल बाद 1240 शिक्षकों की हुई प्रोन्नति

 सात साल बाद 1240 शिक्षकों की हुई प्रोन्नति


संवाद सहयोगी, गाजीपुर : जनपद में सात साल बाद बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का प्रमोशन होने जा रहा है। इस दायरे में 2104 शिक्षक आ रहे हैं, लेकिन फिलहाल रिक्तियां केवल 1240 ही हैं, जिसके चलते वरिष्ठता क्रम के अनुसार 1240 शिक्षकों को प्राइमरी के सहायक अध्यापक पद से प्राइमरी के हेड या जूनियर के सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। इसकी - सूची भी विभागीय पोर्टल पर अपलोड की गई है। विद्यालय आवंटन के लिए पहले जिला स्तर पर काउंसिलिंग कराई जाती थी, लेकिन इस बार प्रदेश मुख्यालय से ही विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षकों में उहापोह की स्थिति है।


जनपद में 2269 परिषदीय विद्यालयों में 12 हजार से अधिक शिक्षक तैनात हैं। सात वर्ष से शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हो रहा था। बीच में - कई बार इसके लिए कोशिश हुई, त लेकिन परवान नहीं चढ़ सकी। न शिक्षक संगठन भी शासन से मांग में कर रहे थे। शासन ने शिक्षकों के दे प्रमोशन का निर्देश जारी किया। री जिला स्तरीय चयन समिति में डायट र प्राचार्य अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा से अधिकारी सचिव, नगर मजिस्ट्रेट । जिला अधिकारी के प्रतिनिधि व त राजकीय सिटी इंटर कालेज की ने प्रधानाचार्य ने सदस्य के रूप में


, प्रतिभाग किया। जिबेशि शिक्षाधिकारी नों हेमंत राव ने बताया कि प्रोन्नति सूची

जारी कर दी गई है। प्रोन्नत शिक्षकों की तैनाती लखनऊ से की जाएगी।

सात साल बाद 1240 शिक्षकों की हुई प्रोन्नति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link