Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, December 20, 2023

Primary ka master: ब्लॉकों में चेकिंग के नाम पर शिक्षकों का हो रहा उत्पीड़न

 आगरा। जनपद के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष तिलक पाल चाहर ने मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन से अपने शिक्षक साथियों के साथ मुलाकात की। सीडीओ को अवगत कराया कि शिक्षकों का ब्लॉकों में चैकिंग के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है 



जबकि शिक्षक अपने लीगल अवकाश पर हैं। सीडीओ ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ को आश्वस्त किया है कि लीगल अवकाश पर रहने वाले किसी भी शिक्षक पर कोई भी विभागीय या अन्य प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आश्वस्त करता हूं कि किसी भी सही शिक्षक के साथ मैं गलत नहीं होने दूंगा। आगरा के प्रत्येक शिक्षक का शुक्रिया जो आपने मुझे इतना समर्थन दिया। सीडीओ से भेंट करने वाले प्रतिनिधीमंडल में बाह अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, नगर क्षेत्र के अध्यक्ष राजबीर शिकरवार, सैया के अध्यक्ष भवदीप त्यागी, जिला संयुक्त मंत्री और खदोली अध्यक्ष सतीश बघेल, जिला कोषाध्यक्ष योगेश कुमार, श्रीकांत शर्मा प्रमोद कुमार, सीपी आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Primary ka master: ब्लॉकों में चेकिंग के नाम पर शिक्षकों का हो रहा उत्पीड़न Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link