Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 25, 2023

अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में प्रतिभागी शिक्षकों के कार्यमुक्ति के संदर्भ में।

 सेवा में माननीय उपमुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार


विषय- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में प्रतिभागी शिक्षकों के कार्यमुक्ति के संदर्भ में।


महोदय,


सविनय निवेदन है कि प्रार्थीगण बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है।


बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के अनुसार विभाग द्वारा जून 2023 से अंत: जनपदीय म्यूच्यूअल स्थानांतरण की कार्यवाही गतिमान होकर सितम्बर 2023 में समस्त कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है जिसमे 20000 से अधिक शिक्षकों को अपने घर के निकट जाने का अवसर प्राप्त होगा, परन्तु शासनादेश के अनुसार विद्यालय से कार्यमुक्ति चूंकि शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में देने का प्रावधान होने के कारण प्रार्थीगण आज तक विद्यालय से कार्यमुक्त नहीं हो सके है, अब चूंकि विद्यालयों में 1 जनवरी 2024 से शीतकालीन अवकाश निर्धारित है अतः आपसे विनम्रतापूर्वक करबद्ध आग्रह है कि शासनादेश के अनुसार म्यूच्यूअल स्थानांतरण की कार्यवाही में कार्यमुक्ति का आदेश शीघ्र कराने का कष्ट करें जिससे प्रार्थीगण को शासनादेश के अनुसार शीतकालीन अवकाश में विद्यालय से कार्यमुक्ति एवं पारस्परिक स्थानांतरण में आवंटित विद्यालय में ज्वाइनिंग मिल सके। उप मुख्यमंत्री जी ये कार्य केवल एक दिन का ही है। इसमें किसी प्रकार का प्रभाव विद्यालय के शिक्षण कार्य पर भी नहीं पड़ेगा, इसमें अभ्यर्थी सीधे एक दूसरे के विद्यालय में एक दूसरे से अदला- बदली करके सीधे स्थानांतरित होते है।।


आपसे निवेदन है इस विषय में कार्यवाही कर हम सभी अध्यापक का जीवन उद्धार करें ।


प्रार्थीगण आपके जीवन भर ऋणी रहेंगे।।

शासनादेश की प्रति संलग्न है।




अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में प्रतिभागी शिक्षकों के कार्यमुक्ति के संदर्भ में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link