Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 18, 2023

पदोन्नति को लेकर अपलोड की गई शिक्षकों की सूची

 संवाद न्यूज एजेंसी

बदायूं। प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों की जल्द ही पदोन्नति मिलने वाली है। इसको लेकर शासन स्तर से कार्रवाई चल रही है। शासन के निर्देश पर विभाग ने जिले के 1183 प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है।

प्रदेश में लंबे समय से चल रही पदोन्नति प्रक्रिया अब पूरी होती नजर आ रही है। ऐसे में जिले में तैनात शिक्षकों को भी लाभ मिलेगा। दरअसल, शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने दिवाली से पहले प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों का डाटा अपलोड किया था।



शासन ने शिक्षकों से इस पर ऑनलाइन आपत्ति मांगीं थी। जिस पर कुछ आपत्ति आईं थी। जिनका विभाग ने निस्तारण कर दिया है। अब दोबारा सूची अपलोड कर दी है। विभाग के अनुसार पदोन्नति लाभ मई 2018 तक तैनात होने वाले शिक्षकों को मिल सकता है।

जिले के 1183 सहायक अध्यापक भी शामिल हैं। बीएसए स्वाती भारती ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई शासन स्तर से ही की जाएगी।

पदोन्नति को लेकर अपलोड की गई शिक्षकों की सूची Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link