Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 19, 2023

Bpsc teacher: नियोजित शिक्षकों की तो अब हो गई बल्ले-बल्ले, जानिए BPSC टीचर बनते ही हाथ में कितनी आएगी सैलरी

 नियोजित शिक्षकों की तो अब हो गई बल्ले-बल्ले, जानिए BPSC टीचर बनते ही हाथ में कितनी आएगी सैलरी 


बिहार के शिक्षा विभाग में इन दिनों क्रांति जैसा माहौल है। ऐसा लग रहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पूरी तरह से डिपार्टमेंट का कायापलट करना तय कर चुके हैं। इसी कड़ी में बिहार के मास्टर साहबों के लिए नया आदेश आया है। अब स्कूल में व्हाट्सएप के जरिए काम करने वाली एक खास परंपरा बंद कर दी गई है। यानी सशरीर आ कर बात कीजिए.... 



वैशाली/पटना: बिहार में शिक्षा विभाग सौ फीसदी एक्शन मोड में है। इसका श्रेय सिर्फ एक शख्स को जा रहा है और वो हैं IAS केके पाठक। कई लोगों को उनके काम करने का तरीका पसंद नहीं है तो कई उनकी तारीफ कर रहे हैं। इन सबसे बेपरवाह बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपनी धुन में हैं। इसी कड़ी में अब एक नया आदेश जारी हुआ है। अब बिहार के शिक्षक स्कूल में व्हाट्स एप-व्हाट्स एप नहीं खेल पाएंगे। यही नहीं उनके लिए प्रोफेशनल दफ्तरों की तरह 9 से 5 का फंडा भी करीब-करीब अघोषित तौर से लागू कर दिया गया है। 


अब व्हाट्स एप अब मंजूर नहीं

बिहार शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि व्हाट्स एप पर कोई भी आवेदन आधिकारिक यानी ऑफिशियल नहीं माना जाएगा। पहले किसी शिक्षक को छुट्टी चाहिए होती थी तो वो व्हाट्सएप के जरिए अपनी छुट्टी के लिए आवेदन दे सकते थे। लेकिन अब ऐसा आवेदन लिखित में देना होगा। साथ ही मीडिया में बयानबाजी से भी परहेज करना होगा। यूं समझिए कि अगर आप बिहार के किसी स्कूल में सरकारी या BPSC पास शिक्षक हैं और आपको कुछ जरूरी काम के लिए अगले कुछ दिन छुट्टी की जरुरत है, तो आपको स्कूल में लिखित में जाकर आवेदन देना होगा। तभी आपकी छुट्टी पर प्रिंसिपल या प्रभारी विचार करेंगे या फिर देंगे। 



9 से 5 का प्रोफेशनल टाइप फॉर्म्युला भी जान लीजिए

ये एक नया आदेश है जिससे टीचरों के अंदर हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल हाल ही में केके पाठक ने वैशाली के सरकारी स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान वो एक स्कूल की टीचर से कहते नजर आए कि अगर छात्र 5 बजे शाम तक पढ़ना चाहते हैं तो उन्हें पढ़ाइए। छात्रों को भी इस दौरान केके पाठक ने नसीहत दी कि पढ़िए या मत पढ़िए लेकिन विद्यालय में दोपहर साढ़े तीन बजे तक तो आपको रहना ही रहना है। ऐसे में टीचर ये भी सोच रहे हैं कि क्या अब 9 से 5 का प्रोफेशनल कॉरपोरेट फॉर्म्युला उन पर भी लागू होने वाला है क्या।


नियोजित शिक्षकों के लिए भी खबर

उधर खबर नियोजित शिक्षकों के लिए भी है। वैसे नियोजित शिक्षक जो बीपीएससी की परीक्षा पास कर गए हैं, उनकी तनख्वाह अब पहले जैसी नहीं रहेगी। यहां नीचे समझिए नई सैलरी और उसका हिसाब किताब...


पहली से से 5वीं क्लास तक

टीचरों का मूल वेतन 25 हजार

डीए के रूप में 10,500 रुपए मिलेंगे

आवासीय भत्ता के तौर पर 8 फीसदी यानी वेतन के हिसाब से 2,000 रुपए

मेडिकल अलाउंस में 1,000 रुपए

पेंशन फंड के लिए 3,500 रुपए

यानि कुल वेतन 44, 130 रुपए

कुछ कटौती के बाद खाते में आएगा 40,630 रुपयों का वेतन


नौवीं और दसवीं क्लास के टीचरों का वेतन

31,000 रुपए मूल सैलरी

DA के तौर पर 13,020 रुपए

आवासीय भत्ता के तौर पर 2,480 रुपए

CTA के लिए 2,130 रुपए

मेडिकल अलाउंस 1,000 रुपए

पेंशन के लिए 4,330 रुपए

वेतन होगा 53,970 रुपए

कटौतियों के बाद खाते में आएंगे 49,630 रुपए

11वीं और 12 वीं के शिक्षकों की सैलरी

मूल वेतन 32,000 हजार रुपये

बतौर DA 13,440 रुपए

रेसिडेंशियल अलाउंस 2,560 रुपए

मेडिकल अलाउंस 1,000 रुपए

कुल वेतन 55,610 रुपए

कटौती के बाद खाते में 51,130 रुपए

Bpsc teacher: नियोजित शिक्षकों की तो अब हो गई बल्ले-बल्ले, जानिए BPSC टीचर बनते ही हाथ में कितनी आएगी सैलरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link