Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 26, 2024

शिक्षिका से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा- पढिए पूरा मामला

 Mahoba: शिक्षिका को लिफ्ट देने के बहाने कार में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के 10 साल पुराने मामले में अदालत ने गुरुवार को फैसला सुनाया। दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को आजीवन कारावास व 51 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। शहर के एक मोहल्ला निवासी अनुसूचित जाति की शिक्षिका ने बताया कि वह कलपहाड़ के एक प्राथमिक विद्यालय Vidalaya में प्रधानाध्यापिका है।


20 मार्च 2013 को वह बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha Vibhag की बैठक में जैतपुर गई थी। लौटते समय सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान कुलपहाड़ निवासी अखिलेश चौबे ने उसे देखकर कार रोक ली। कुलपहाड़ जाने के लिए पूछा तो वह कार में बैठ गई। रास्ते में उसने कार रोककर पानी लिया और उससे भी पीने के लिए कहा। पानी पीते ही वह अचेत हो गई। होश आने पर वह पशुबाड़े में थी। शरीर पर चोट के निशान थे और कपड़े अस्त-व्यस्त पड़े थे।


शिक्षिका से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने मोबाइल से वीडियो video भी बनाया। वीडियो वायरल viral करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। परेशान होकर उसने दो बार आत्महत्या की कोशिश भी की। Join Group के साथ महोबा mahoba में रहने ल बह अपने परिजनों बाद भी आरोपी उसके रिश्तेदारों को मैसेज message की मांग करता रहा। दबाव बनाकर दो लाख रुपये आ ले लिए।


अपर सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायालय एससीएसटी एक्ट) लखविंदर सिंह सूद ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। मुकदमे की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक प्रमोद कुमार पालीवाल ने बताया कि दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त अखिलेश चौबे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

शिक्षिका से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा- पढिए पूरा मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link