Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 26, 2024

बीएलओ व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बने शिक्षकों को मिलेगा तबादला

 लखनऊ। प्रदेश में बेसिक विद्यालयों के जिले के अंदर परस्पर तबादले की लाइन में लगे शिक्षकों को राहत मिली है। शासन ने बीएलओ ड्यूटी/ निर्वाचन काम में लगे, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बने, छुट्टी पर चल रहे शिक्षकों को भी तबादला देने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के अनुसार




बीएलओ / निर्वाचन काम में लगे शिक्षकों को जिला निर्वाचन अधिकारी की सहमति से परस्पर तबादला दिया जाएगा। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का काम देख रहे शिक्षकों को उनकी सहमति से इस काम से मुक्त करते हुए तबादला दिया जाएगा। छुट्टी पर चले शिक्षकों के नियमानुसार कार्यभार ग्रहण करने पर तबादले के लिए कार्यभार व कार्यमुक्त किया जाएगा। बिना दंड के बहाल किए गए


शिक्षकों के विद्यालय में बदलाव नहीं हुआ है को परस्पर तबादले का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षकों को कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाई 28 जनवरी तक पूरी करें। साथ ही परस्पर तबादले में कार्यमुक्त न होने वाले से प्रत्यावेदन लेते हुए निर्धारित समति के सामने प्रस्तुत कर इसका विवरण परिषद को उपलब्ध कराएं।

बीएलओ व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बने शिक्षकों को मिलेगा तबादला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link