Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, February 12, 2024

दर्दनाक हादसा: विदाई समारोह के लिए स्कूल जा रही थी छात्रा, पिकअप की टक्कर के बाद 5 KM घसीटती गई साइकिल; मौत

 दर्दनाक हादसा: विदाई समारोह के लिए स्कूल जा रही थी छात्रा, पिकअप की टक्कर के बाद 5 KM घसीटती गई साइकिल; मौत

रामपुर थाना क्षेत्र के नधियाव गांव के पास शनिवार की सुबह बेकाबू पिकअप ने सामने से आ रही साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पांच किमी तक पीछा कर रामपुर पुलिस ने उसे वाहन सहित पकड़ लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना के बाद मृतका की साइकिल पिकएप के अगले हिस्से में फंसकर पांच किमी तक घसीटती गई थी। छात्राअपने कॉलेज में आयोजित विदाई समारोह में शामिल होने जा रही थी। 



म़ृतका की शिनाख्त बलिया जिले के उंभाव थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव निवासी नंदनी (16) पुत्री चितरंजन के रूप में हुई। वह रामपुर थाना क्षेत्र के निधियावं स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा बारहवीं की छात्रा थी। शनिवार को उसके स्कूल में बारहवीं की छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह था। जिसमें नंदनी शामिल होने के लिए साइकिल से जा रही थी। 



अभी वह निधियांव गांव के पास पहुंची थी कि रामपुर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर मधुबन की तरफ से आ रही पिकअप ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही नंदनी साइकिल से गिरकर पिकअप के जद में आ गई। टक्कर के बाद पिकअप चालक ने भागने की कोशिश में रफ्तार और बढ़ा दी। जिससे छात्रा की साइकिल पिकअप के अगले हिस्से में फंस गई। उधर, किशोरी को जब तक स्थानीय लोग अस्पताल ले जा पाते तब तक किशोरी ने दम तोड़ दिया। 


हादसे की सूचना मिलने के बाद रामपुर एसओ जगदीश विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ भाग रहे पिकअप का पीछा किया, जहां करीब पांच किमी दूर पहुंचकर बलिया जिले के बेल्थरारोड स्टेशन के रेलवे फाटक के पास से पकड़ लिया। वहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ घटना के संबंध में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

दर्दनाक हादसा: विदाई समारोह के लिए स्कूल जा रही थी छात्रा, पिकअप की टक्कर के बाद 5 KM घसीटती गई साइकिल; मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link