Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 14, 2024

69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का मंत्री आवास पर प्रदर्शन

 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने सरकार पर हाइकोर्ट में लचर पैरवी करने का आरोप लगाया। 6800 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने ताली बजाते हुए जोरदार नारेबाजी की। शिक्षा मंत्री से मुलाकात कराए जाने को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोक भी हुई।



माल एवेन्यू स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान पुलिस लगातार उन पर वहां से हटाने का दबाव बनाती रही। अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री से मुलाकात की बात पर अड़े रहे तो पुलिस ने उन्हे हटाने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया। अभ्यर्थियों को जबरन खींच-खींच कर , हाथ और पैर से पकड़ कर गाडियों में भरा गया। महिला अभ्यर्थियों को जबरन खींचने के दौरान भी खूब नोकझोक हुई। लेकिन पुलिस ने उन्हें भी जबरदस्ती वहां से उठाकर गाड़ियों में भर कर ईको गार्डेन भेज दिया। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने उनके साथ पुलिस द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप भी लगाया। आरक्षित वर्ग के शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है। आरोप लगाया कि हाइकोर्ट में शिक्षक भर्ती की चल रही सुनवाई में सरकारी वकील ढंग से पैरवी न करके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि चयन सूची जारी हुए दो वर्ष होने को हैं लेकिन सरकार ने नियुक्ति नहीं 

दी।

69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का मंत्री आवास पर प्रदर्शन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link