Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, February 11, 2024

मौसम अपडेट : कल रात से बदलेगा मौसम

 लखनऊ। प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी तेज पछुआ हवा का दौर शनिवार को थम गया। अब गर्म पुरवा हवा चलने लगी है। इसके कारण रविवार और सोमवार की शाम तक गलन से राहत के आसार हैं। सोमवार को देर रात से फिर मौसम बदलेगा और प्रदेश में बादलों की आवाजाही शुरू होगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार देर शाम विंध्य क्षेत्र में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं। 13 व 14 फरवरी को पूर्वांचल के दक्षिणी इलाकों व बुंदेलखंड में भी बारिश हो सकती है। इसके बाद 15 फरवरी से मौसम फिर से शुष्क होने की संभावना है। हालांकि प्रदेश के तराई व संलग्न मध्यवर्ती हिस्सों में बादलों की आवाजाही के बाबजूद मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 22 से 26.5 डिग्री के बीच रहा।



मौसम अपडेट : कल रात से बदलेगा मौसम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link