Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 28, 2025

सरकारी शिक्षक ने पहलगाम हमले के मृतकों की डाली गलत सूची, विरोध पर बोला- ज्यादा देशभक्त मत बन; BSA ने बैठाई जांच

 सरकारी शिक्षक ने पहलगाम हमले के मृतकों की डाली गलत सूची, विरोध पर बोला- ज्यादा देशभक्त मत बन; BSA ने बैठाई जांच

बिजनौर। एक शिक्षक ने एक वाट्सएप ग्रुप पर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की गलत सूची डाली। सूची में मरने वाले लोगों में 17 मुस्लिम दर्शाए गए थे। दूसरे शिक्षक द्वारा टोकने व सही सूची डालने पर शिक्षक ने उसे फोन कर ज्यादा बड़ा देशभक्त न बनने और भुगत लेने की धमकी दी। शिक्षक ने इसकी शिकायत बीएसए से की है। बीएसए ने मामले में जांच बैठा दी है।




प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर अलीमुद्दीन में कपिल जैन सहायक अध्यापक हैं। उन्होंने बीएसए कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि प्राथमिक विद्यालय साहनपुर द्वितीय में तैनात शिक्षक मुदस्सिर नजर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नाम के वाट्सएप ग्रुप का एडमिन है। उसने 24 अप्रैल को वाट्सएप ग्रुप पर पहलगाम में मरने वाले लोगों की भ्रामक सूची डाली। सूची में 17 मुस्लिम लोगों के नाम थे। इस पर उन्होंने सही सूची डाली।


विरोध पर भड़का मुदस्सिर


उन्होंने व बाकी शिक्षकों ने मुदस्सिर को टोका और गलत सूची प्रेषित न करने को कहा। इस पर मुदस्सिर भड़क गया और अगले दिन उन्हें फोन करते हुए ज्यादा बड़ा देशभक्त न बनने की बात कही। उन्होंने मुदस्सिर के बात करने के तरीके पर आपत्ति जताई तो उसने कहा कि वह ऐसे ही बात करता है।


कहा कि वह धमकी नहीं देता सीधा करके दिखाता है। शिक्षक ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। शिकायत देने के समय अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। बीएसए योगेंद्र कुमार ने मामले की जांच एबीएसए चरण सिंह को सौंपी है।

सरकारी शिक्षक ने पहलगाम हमले के मृतकों की डाली गलत सूची, विरोध पर बोला- ज्यादा देशभक्त मत बन; BSA ने बैठाई जांच Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link