Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 28, 2025

समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA, BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें

 समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA, BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें

कृपया शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा साझा की गई *संलग्न रिपोर्ट* का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि जनपदवार अद्यतन विद्यालयों द्वारा *इको क्लब पोर्टल पर Login* किए जाने के संबंध में है। उक्तानुसार अद्यतन मात्र 29822 विद्यालयों द्वारा ही पोर्टल पर लॉगिन किया गया है। यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है। निर्देशित किया जाता है कि : 


1. समस्त विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर लॉगिन सुनिश्चित किया जाए।  


2. पोर्टल पर *Login* करने में किसी समस्या के दृष्टिगत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिदिन संचालित किए जा रहे *हैंड होल्डिंग सेशन* (पूर्वाह्न *9 बजे से 11 बजे तक*) में जुड़ें।

       अतः उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के समस्त *प्रधानाध्यापकों /Eco Clubs for Mission LiFE के प्रभारी शिक्षकों* को उक्त पोर्टल पर Login किए जाने तथा *"QR Codes For Flora"* गतिविधि को पोर्टल पर अपलोड किए जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।


*आज्ञा से,*

*महानिदेशक*

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA, BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link