Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, March 19, 2024

150 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

 बुलंदशहर। जिले के परिषदीय स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट से होने वाले काम में लापरवाही सामने आई है। बीएसए ने 150 प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर होने वाले काम नहीं कराए गए तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।



जिले में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के 1862 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में विकास कार्य के लिए कंपोजिट ग्रांट में तीन करोड़ की राशि प्राप्त हुई। यह राशि भी स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर भेजी गई। इस राशि से स्कूलों में स्वच्छता संबंधी कार्य जैसे टायलेट की सफाई, परिसर की सफाई, पीने के पानी के लिए टोटी के अलावा भवन की रंगाई-पुताई, टूट-फूट आदि काम होने थे। लेकिन 150 स्कूलों में यह कार्य नहीं हो सके हैं। इस लापरवाही पर पूर्व में भी विभाग की ओर से दो बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। लेकिन इसका जवाब नहीं मिला। इस पर अब बीएसए ने 150 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि तमाम स्कूलों में चुनाव के लिए बूथ बने हैं। अब लोकसभा चुनाव की भी घोषणा हो चुकी है। ऐसे में इन स्कूलों में काम न होने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्हाेंने बताया कि इन स्कूलों को पूर्व में भी कई बार चेतावनी दी गई कि इस कार्य में लापरवाही न बरतें लेकिन, इसके बावजूद भी प्रधानाध्यापकों की लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

150 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link