Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, March 21, 2024

उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में पन्नों के बीच 200 से लेकर 500 रुपये: सवालों के जवाब कम नोट निकल रहे ज्यादा, ऐसे किया जा रहा उन्हें खर्च

 यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं में सवालों के जवाब कम और नोट ज्यादा निकल रहे हैं। इन रुपयों को परीक्षकों के चाय-नाश्ते पर खर्च किया जा रहा है। 

रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं को जांचते समय 19 मार्च को पन्नों के बीच में 200 से लेकर 500 रुपये के नोट निकले। वहीं, मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या के विरोध में मूल्यांकन केंद्रों पर दो घंटे तक परीक्षकों ने कार्य बहिष्कार किया। मंगलवार को 1744 परीक्षक और 63 उप प्रधान अनुपस्थित रहे। 


मूल्यांकन बहिष्कार

अग्रसेन इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज व नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। पहले परीक्षकों ने मुजफ्फरनगर में हुई शिक्षक की हत्या के विरोध में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। नारेबाजी कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद मूल्यांकन किया। डीआईओएस सर्वदा नंद ने अग्रसेन इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज व नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में निरीक्षण किया। 



नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में 14,395 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। यहां 272 परीक्षक व 9 उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। एसएमबी इंटर कॉलेज में 17,726 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। वहां 241 परीक्षक व 8 उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में 24573 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। 523 परीक्षक व 28 उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में 27,872 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। 708 परीक्षक व 28 उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे

उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में पन्नों के बीच 200 से लेकर 500 रुपये: सवालों के जवाब कम नोट निकल रहे ज्यादा, ऐसे किया जा रहा उन्हें खर्च Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link