Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, March 21, 2024

समिति के सत्यापन के बाद चुनाव ड्यूटी से मिलेगी मुक्ति

 मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी कटवाने को लेकर प्रशासन ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। विशेष परिस्थितियों में इस समिति की संस्तुति पर ही कर्मचारी को चुनाव की ड्यूटी से मुक्त किया जा सकेगा।



मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने बताया कि गर्भवती महिला, गंभीर बीमार और दिव्यांग समेत अन्य कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किए जाने के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय कुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजीव निगम और जिला नगरीय मलेरिया इकाई डाॅ. पूनम लता शामिल किए गए हैं। गठित समिति प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित रहकर प्रकरणों का निस्तारण करेगी।


समिति के सत्यापन के बाद चुनाव ड्यूटी से मिलेगी मुक्ति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link