Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, March 20, 2024

बी०एड० एवं बी०एड० विशिष्ट शिक्षा के प्रवेश हेतु प्रेस विज्ञप्ति

 उ०प्र० राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की माननीय कुलपति प्रो० सीमा सिंह जी ने बी०एड० एवं बी०एड० विशिष्ट शिक्षा के प्रवेश प्रक्रिया का शुभारम्भ आज दिनांक 19.03.2024 को करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति- 2020 में अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम पर अत्यधिक बल दिया गया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने सत्र- 2024-25 के सापेक्ष बी०एड० एवं बी०एड० विशिष्ट शिक्षा कार्यक्रम की प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर मा० कुलपति जी ने कहा कि यह दोनों कार्यक्रम बी०एड० एवं बी०एड० विशिष्ट कोर्स क्रमशः एन.सी.टी.ई., नई दिल्ली एवं भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा शिक्षक शिक्षा के अन्य परम्परागत कार्यक्रमों की तुलना में ओ.डी.एल. मोड द्वारा शिक्षार्थियों को उनकी सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए संचालित किये जाते है। इस अवसर पर प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो० पी०के० स्टालिन, निदेशक शिक्षा विद्याशाखा ने कहा कि शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक शिक्षार्थियों के समक्ष सुनहरा अवसर है कि अन्य कार्य एवं दूसरे शैक्षिक कोर्स में प्रतिभाग करते हुये भी इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं तथा प्रवेश परीक्षा एवं नामांकन से सम्बन्धित अन्य सूचनायें भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध बी०एड० एवं बी०एड० विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश विवरणिका से प्राप्त कर सकते हैं।




बी०एड० एवं बी०एड० विशिष्ट शिक्षा के प्रवेश हेतु प्रेस विज्ञप्ति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link