Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, March 21, 2024

शिक्षिका की चेन खींचकर भाग रहीं तीन महिला टप्पेबाज गिरफ्तार

 शिक्षिका की चेन खींचकर भाग रहीं तीन महिला टप्पेबाज गिरफ्तार 

बस्ती। शहर में ऑटो में चलने वाली महिला टप्पेबाजों का गिरोह शुक्रवार को कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरोह की तीन महिलाएं एक निजी विद्यालय की शिक्षक के गले से चेन खींचकर भाग रही थीं। कोतवाली पुलिस ने 20 मिनट के भीतर उन्हें घेरकर पकड़ लिया। तलाशी में चोरी की गई चेन बरामद कर लिया।



शहर के मनहनडीह निवासी मृदुला सिंह एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। शुक्रवार को गांधीनगर से प्रशिक्षण करके ऑटो से दोपहर करीब 12 बजे लौट रही थीं। रास्ते में ऑटो में तीन टप्पेबाज महिलाएं बैठ गईं। कुछ दूर जाने पर उनमें से एक उल्टी करने का नाटक करने लगी। ऑटो में बैठी सवारियों का ध्यान उनकी तरफ गया,इसी दौरान शिक्षिका के गले से उनमें से एक महिला ने चेन खींच लिया। ऑटो से उतरते ही उन्हें गले से चेन गायब होने का एहसास हुआ। फौरन इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाल विजय कुमार दुबे ने बताया कि तत्काल टीम भेजकर हुलिया के आधार पर छानबीन कराई गई तो तीनों को घेरकर गांवगोड़िया मोहल्ले की तरफ जाने वाले रोड पर पकड़ लिया गया। तलाशी में उनमें एक के पास से चेन बरामद कर ली गई। पकड़ी गई टप्पेबाजों में संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भेलूपुर निवासी संगीता पत्नी अजय प्रसाद, नीतू पत्नी दिनेश और पिंका पत्नी राजू प्रसाद शामिल हैं। टीम में चौकी प्रभारी रोडवेज एसआई रामानंद सिंह के साथ कांस्टेबल सौरभ गौतम, धीरज यादव, महिला कांस्टेबल अमरावती, फूलमती व मेनका चौहान शामिल रहीं।

शिक्षिका की चेन खींचकर भाग रहीं तीन महिला टप्पेबाज गिरफ्तार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link