गोपेश्वर/पीपलकोटी। प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती का अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने भी विरोध किया। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रधानाचार्य के सभी पद पूर्व की भांति विभागीय पदोन्नति के आधार पर भरने की मांग की।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश शाह, महामंत्री डॉ. गजपाल राज, राकेश टम्टा, रोमेश शाह, भरत गोदियाल, कैलाश चंद्रवाल, गजेंद्र अग्निहोत्री, भगत, राजेंद्र, धनी आगरी आदि का कहना है कि राज्य बनने के बाद प्रधानाचार्य पदों पर यह पहली विभागीय सीधी भर्ती है। इसमें एससी-एसटी के लिए आरक्षण की व्यवस्था भी नहीं की गई है जबकि विभाग की भर्ती में आरक्षण देय है। सीधी भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति के मानकों के अनुसार 90 प्रतिशत शिक्षक आवेदन करने से पहले ही बाहर हो जाएंगे। इसमें बीएड अनिवार्य किया गया है, जबकि पूर्व में प्रवक्ता के लिए बीएड अनिवार्य नहीं था।
.jpg)
