Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, March 19, 2024

बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बाधित हो सकता मिड डे मील , जनवरी से मार्च के खाद्यान्न का आवंटन बहुत कम

 Varanasi: विकास खंड क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग के 125 विद्यालय संचालित हैं। सभी विद्यालयों में प्रतिदिन मिड डे मील योजना के तहत भोजन परोसा जाता है। खाद्यान्न की व्यवस्था शासन की ओर से की जाती है। जनवरी से मार्च के खाद्यान्न का आवंटन बहुत कम होने के से मिड डे मील प्रभावित होने की संभावना है।



विकास खंड बभनी में कुल 17378 बच्चे अध्ययन करते हैं, जिसमें 8587 बालक और 8791 बालिका परिषदीय विद्यालयों में पढ़ती हैं। जूनियर विद्यालय में 5890 बच्चे अध्ययनरत हैं। प्राथमिक विद्यालय में प्रतिदिन प्रति छात्र 100 ग्राम खाद्यान्न और 150 ग्राम खाद्यान्न मिड डे मील के निर्धारित है। जनवरी, फरवरी, मार्च के लिए शासन की ओर से 5556 किलोग्राम चावल आता है, लेकिन शून्य किलोग्राम आवंटित किया गया है। अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय कंपोजिट बभनी, चौना,उच्य प्राथमिक महुआदोहर, प्राथमिक विद्यालय नवाटोला 3, प्राथमिक विद्यालय तेंदुअल, प्राथमिक विद्यालय रंदह है। विकास खंड बभनी के जूनियर विद्यालयों में खाद्यान्न आया ही नहीं। प्राथमिक विद्यालय कोगा में 236 बच्चों के सापेक्ष 108 किग्रा चावल, प्राथमिक विद्यालय बैना में 198 बच्चों के सापेक्ष 91 किग्रा, प्राथमिक विद्यालय घघरी 227 के सापेक्ष 104 किग्रा चावल , प्राथमिक विद्यालय सहगोडा़ 220 के सापेक्ष 101 किग्रा चावल केवल आया है गेहूं किसी भी विद्यालय में नहीं आया है। विद्यालयों में मध्याह्न भोजन सुचारू रूप से चलाने को लेकर शिक्षक परेशान हैं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम से बात करने पर बताया कि पत्र लिखा गया है। विभाग ने मिड-डे-मील प्राधिकरण से खाद्यान्न की डिमांड की गई है।

बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में बाधित हो सकता मिड डे मील , जनवरी से मार्च के खाद्यान्न का आवंटन बहुत कम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link