Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 7, 2024

11 को आंधी-बारिश की आशंका

 लखनऊ, मौसम में फिर बदलाव के संकेत हैं। एक ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसमान में सिर उठा रहा है। इसको अरब सागर से जबरदस्त ताकत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार इसका असर 11 अप्रैल तक लखनऊ पहुंचेगा। इस दौरान लखनऊ समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में सामान्य से तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही कहीं कहीं पर बिजली गिर सकती है।



पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 10 तारीख की रात से दिखने लगेगा। पूरी तरह प्रभाव शुरू होने के बाद बारिश के साथ तेज आंधी भी आ सकती है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार इसका असर व्यापक होगा। पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने के बाद रात के तापमान में गिरावट होगी। ऐसे में आने वाले दो सप्ताह भीषण गर्मी जैसी परिस्थिति बनने की संभावना है।

11 को आंधी-बारिश की आशंका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link