Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 28, 2024

आने वाले दिनों में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए विद्यालयों का समय 11:30 तक रखने की शिक्षक संगठनों ने की मांग

 बरेली। प्रदेश में कक्षा आठ तक के समस्त परिषदीय विद्यालय शनिवार यानी 27 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक खुले। बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित सभी परिषदीय स्कूलों व मान्यता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों को एक दिन की यह राहत दी गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने जारी आदेश में बताया है कि गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय को घटाया गया है। लेकिन सचिव के आदेश में सोमवार से विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे।



 निदेशक की ओर से जारी अजब गजब आदेश में 27 अप्रैल के साथ-साथ 28 अप्रैल यानी रविवार को भी सुबह 11:30 बजे तक विद्यालय खोलने के निर्देश को लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई और इसे लेकर विरोध शुरू हो गया। कुछ शिक्षक संगठनों द्वारा बताया गया कि इसको लेकर निदेशक द्वारा सफाई दी गई है कि आदेश में तारीख की निरंतरता को लेकर ऐसा लिखा गया। रविवार को तो अवकाश रहेगा ही। मालूम हो कि बीते मार्च में भी परिषदीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम 31 मार्च यानी रविवार को जारी करने के निर्देश दिए गए थे। शिक्षकों के विरोध के बाद तारीख बदलकर 29 मार्च व 30 मार्च की गई थी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बरेली इकाई के महामंत्री विनोद कुमार ने मांग की है कि गर्मी को देखते हुए विद्यालय का समय घटाया जाए। आगे भी सुबह 11:30 बजे तक ही स्कूल खोले जाएं। क्योंकि आने वाले समय में गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला ही है न की घटने वाला है एक दिन की राहत से छात्र- छात्राओं में कोई बड़ी राहत विभाग नहीं दे रहा है इसलिए इसको आगे भी जारी रखना चाहिए।

आने वाले दिनों में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए विद्यालयों का समय 11:30 तक रखने की शिक्षक संगठनों ने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link