Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 28, 2024

पोर्टल नहीं खुलने से तालमेल बनाना अटका, कैसे होंगे स्थानांतरण

 प्रयागराजः बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक- शिक्षिकाओं के पारस्परिक स्थानांतरण ग्रीष्म एवं शीत अवकाश में किए जाने के लिए शासनादेश है, लेकिन विवरण भरने एवं तालमेल (पेयर) बनाने के लिए अब तक पोर्टल ही नहीं खोला गया है। ऐसे में प्रश्न है कि पोर्टल पर तालमेल बनाने की प्रक्रिया ही जब अप्रैल के अंत तक पूरी नहीं कराई गई तो जून की छुट्टी में पारस्परिक स्थानांतरण कैसे हो जाएंगे।



इतना ही नहीं, 2400 शिक्षकों का अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण तालमेल बनाए जाने के बाद अब तक नहीं हो सका है। गर्मी की छुट्टी 20 मई से होने को देखते हुए अपने घर से दूर के विद्यालय में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं पोर्टल खुलने और शिक्षकों के विवरण भरने के बाद आपस में तालमेल बनाने की प्रतीक्षा में हैं। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि पोर्टल देर से खोलने पर शिक्षकों को अपना विवरण भरने, उसके बाद सहमति लेकर आपस में तालमेल बनाने, सत्यापन एवं अन्य प्रक्रिया में समय लगेगा। इस तरह पूरी प्रक्रिया में विलंब होने पर ग्रीष्म अवकाश में पारस्परिक स्थानांतरण किया जाना मुश्किल होगा।

पोर्टल नहीं खुलने से तालमेल बनाना अटका, कैसे होंगे स्थानांतरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link