Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 29, 2024

कस्तूरबा विद्यालय समेत 151 परिषदीय स्कूलों में शुरू हुए स्मार्ट क्लास

 ज्ञानपुर। पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय समेत 151 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस शुरू हो गए हैं। माह भर पहले आए प्रोजेक्टर, लैपटॉप समेत अन्य उपकरणों को विद्यालय में लगवाकर पठन-पाठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बचे हुए विद्यालयों में जुलाई तक स्मार्ट क्लास शुरू हो जाएगा। स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिए एक-एक विद्यालय पर 2 लाख 40 हजार की दर से कुल 3 करोड़ 62 लाख 40 हजार रुपये खर्च हुए हैं।



जिले में 893 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट और पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। ऑपरेशन कायाकल्प सहित अन्य योजनाओं से परिषदीय विद्यालयों को निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा


है। कोरोना काल में विद्यालय बंद होने से आनलाइन पढ़ाई शुरू की गई। इसके बाद डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत विद्यालयों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। वर्ष 2023 में 151 विद्यालयों को स्मार्ट बनाने की स्वीकृति मिली।


इसमें पांच कस्तूरबा विद्यालयों के साथ 200 से अधिक छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को जोड़ा गया है। इसके संचालन के


लिए एलईडी टीवी, प्रोजेक्टर, इनवर्टर की खरीदारी के बाद आपूर्ति शुरू हो गई। नए शिक्षा सत्र से विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करने की कवायद भी विभाग ने शुरू कर दी है। भदोही ब्लॉक में 43, ज्ञानपुर में 42, औराई में 24, भदोही नगर में दो, अभोली में नौ, डीघ में 12 और सुरियावां में 19 विद्यालयों का चयन किया गया है। एक-एक स्कूल पर दो लाख 40 हजार खर्च किए गए हैं।

कस्तूरबा विद्यालय समेत 151 परिषदीय स्कूलों में शुरू हुए स्मार्ट क्लास Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link