सक्षमता परीक्षा-2 के लिए 4 मई तक करें आवेदन, नजदीकी विद्यालय में प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के लिए चार मई तक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com/ login पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। वैसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिन्हें सक्षमता परीक्षा देनी है, ऑनलाइन से संबंधित प्रैक्टिस नजदीकी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में 7:30 से 9:30 बजे तक कर सकते हैं या नजदीकी विद्यालय के आईसीटी लैब में पांच बजे के बाद प्रैक्टिस कर सकते हैं। सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन लेने की वजह से पूर्व में नियोजित शिक्षकों और शिक्षक संगठन द्वारा इसका विरोध किया जा चुका है। इसको देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑनलाइन परीक्षा देने को लेकर तैयारी के लिए प्रतिदिन 2 घंटे का प्रेक्टिस कराया जा रहा है ताकि शिक्षक कर्मियों को ऑनलाइन परीक्षा देने में समस्या ना उत्पन्न हो। सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी श्रेणी में भाषा से 30 प्रश्न, सामान्य अध्ययन से 40 व संबंधित विषय से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए निधर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाये जाने वाले सभी विषय परीक्षा के सिलेवस में होंगे।
बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-1 और 2 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम लागू होगा। सक्षमता परीक्षा प्रथम में अनुत्तीर्ण लोग इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में सफल होने के बाद प्रथम विकल्प का जिला आवंटन हुआ है, वैसे शिक्षक अभ्यर्थी भी बेहतर प्राप्तांक के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जिन सफल शिक्षकों को द्वितीय या तृतीय विकल्प का जिला मिला है और वो संतुष्ट नहीं हैं वो भी इसमें शामिल हो सकते हैं। द्वितीय में मिले अंकों के आधार पर जिला आवंटन किया जाएगा। स्थानीय निकायों द्वारा राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे.
बता दें कि कक्षा एक से पांच के लिए भाषा एवं सामान्य विषय की परीक्षा देनी होगी। कक्षा छह से आठ के लिए आठ विषयों की परीक्षा होगी। कक्षा नौ से 10वीं के लिए कुल 19 विषयों की परीक्षा होगी। कक्षा 11वीं से 12वीं के लिए कुल 31 विषयों की परीक्षा होगी। सक्षमता परीक्षा में सफलता के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों की विद्यालय आवंटन के पूर्व काउंसिलिंग होगी, जिसमें उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।