Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 29, 2024

बीपीएससी से चयनित 125 अध्यापकों ने कराया डाटा उपलब्ध

 बीपीएससी से चयनित 125 अध्यापकों ने कराया डाटा उपलब्ध 

सासाराम ऑफिस. बिहार लोक सेवा आयोग के टीआरइ वन व टीआरइ टू के तहत चयनित व कार्यरत 125 विद्यालय अध्यापकों ने शनिवार को जिला शिक्षा विभाग को अपना डाटा उपलब्ध कराया. उक्त डाटा उन्होंने वेतन शुरू नहीं होने के कारण दिया. 



इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रवींद्र कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग के व टीआरइइ वन व टीआरइ टू के तहत जिले के चयनित व कार्यरत वैसे ग विद्यालय अध्यापकों को कार्यालय बुलाया गया था, जिनका विगत 26 नि अप्रैल 24 तक वेतन नहीं मिला है अथवा वेतन शुरू नहीं हुआ है. उनसे ज अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के आदेशानुसार डाटा लिया गया है. करीब प्र 125 विद्यालय अध्यापकों ने वेतन नहीं आने के कारण अपना डाटा उपलब्ध कराया है.

बीपीएससी से चयनित 125 अध्यापकों ने कराया डाटा उपलब्ध Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link