चौथी व 8वीं की किताबों के इंडेक्स में त्रुटि, पेज नंबर भी गलत प्रिंट
राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से मुफ्त में किताबें बांटी गयी हैं. जिले के सरकारी स्कूलों में बांटी गयी कक्षा चौथी की अंग्रेजी और सातवीं की साइंस में इंडेक्स ही गलत छप गया है. इंडेक्स गलत होने से पेज नंबर में भी बदलाव हो गया है.
इंडेक्स में दिये गये पेज नंबर के अनुसार चैप्टर नहीं है. जिस पेज नंबर पर जिस चैप्टर का नाम है, उसमें कोई और चैप्टर प्रिंट हो गया है. कक्षा चौथी के इंग्लिश विषय के इंडेक्स में पेज नंबर 34 में द क्वेरल चैप्टर की जगह आवर फेस्टिवल प्रिंट हो गया है. वहीं, कक्षा सातवीं के विज्ञान विषय में चैप्टर चार में जलवायु और अनुकूल की जगह चैप्टर आठ का गति एवं समय छप गया है. इंडेक्स में गड़बड़ी होने के कारण बच्चों को किताबें खोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कि एससीइआरटी की ओर से बताया गया सभी चैप्टर किताब में छपे हैं. कुछ चैप्टर में इंडेक्स के अनुसार नहीं छपे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जो कमियां हैं उसे दूर करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि जो किताबें बांटी जा चुकी है, उसकी इंडेक्स के बगल में शिक्षक बच्चों को सही चैप्टर का नाम कलम से लिखने को कहा गया है, ताकि बच्चों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.