कार्य में लापरवाही बरतने वाले एचएम व शिक्षक से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाने, एमडीएम व नामांकन पंजी संधारित नहीं करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों से स्पष्टीकरण किया है. साथ ही स्थापना डीपीओ को निरीक्षण तिथि का वेतन कटौती करने को निर्देशित किया है. दो दिनों के भीतर जवाब समर्पित करने पर कार्रवाई की बात कही गई है. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को लकड़ी नबीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखनौरा के निरीक्षण के
क्रम में विद्यालय में एमडीएम/नामांकन
पंजी संधारित नहीं पाया गया. वहीं
शिक्षक राकेश कुमार साह व स्वाती
कुमारी बिना सूचना के विद्यालय में
अनुपस्थित रही. इसको लेकर प्रभारी
प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भक्त, नया
प्राथमिक विद्यालय डुमरा दुसाध टोला में
भी एमडीएम बंद पाए जाने व शिक्षिका
कांति देवी के अनुपस्थित मिलने पर
प्रभारी एचएम मो. सैयनुल्लाह अंसारी,
राजकीय मध्य विद्यालय जलालपुर हिंदी
में विद्यालय का अभिलेख नहीं उपलब्ध
कराने व शिक्षक सतीश कुमार दूबे के
बिना सूचना विद्यालय में अनुपस्थित
रहने पर प्रभारी एचएम अवध मांझी,
मध्य विद्यालय डुमरा के प्रभारी एचएम
अमित कुमार गुप्ता, राजकीय कन्याडुमरा भूमिहार टोला विद्यालय पूर्णतः बंद पाए जाने पर प्रभारी एचएम संतोष कुमार सिंह, एनपीएस डुमरा चंदेल टाला विद्यालय में एमडीएम बंद मिलने व पंजी 2022 से संधारित नहीं होने पर प्रभारी एचएम ओमप्रकाश शर्मा, विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर बिना सूचना गायब होने पर यूएमएस मराछी के प्रभारी एचएम व्यास कुमार सिंह, यूएमएस इंदौली विद्यालय में एमडीएम बंद मिलने तथा शिक्षक उपस्थिति पंजी में कटिंग एवं व्हाइटनर का प्रयोग करने एवं नामांकन पंजी 2011 से संधारित नहीं होने पर प्रभारी एचएम चंदेश्वर राम तथा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने पर प्राथमिक विद्यालय खुशहाल डुमरी के प्रभारी एचएम सुनीता कुमारी को शोकाज किया गया है.