लापरवाह 67 बीइओ के वेतन रोकने के आदेश
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के 67 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के वेतन स्थगित करने के निर्देश जारी किये हैं. ये वह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हैं, जो मुख्यालय से जाने वाले फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं. प्राथमिक निदेशक मिथिलेश मिश्र ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वेतन भुगतान रोकने के साथ-साथ इनसे स्पष्टीकरण भी लें. प्राथमिक निदेशक ने अपने पत्र में निर्देश दिये हैं.
कि जिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के पहले से ही वेतन रुके हुए हैं, उनके खिलाफ आरोप पत्र गठित कर उपलब्ध कराया जाये.
इसके अलावा ऐसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पहले से निलंबित हैं या जिन पर पहले से आरोप पत्र गठित हैं, उनके विरुद्ध पूरक आरोप पत्र गठित करते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाये. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के स्तर पर प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए विकास भवन में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित है. जब इन सेंटर्स से समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है, तब यह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. प्राथमिक निदेशक ने इस संबंध में जरूरी पत्र अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णियां, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी, सीवान, शेखपुरा, सुपौल, वैशाली और पश्चिमी चंपारण में लिखा है.