सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को स्कूल का आवंटन होगा शीघ्र
भागलपुरः
जिले से 6044 नियोजित शिक्षकों द्वारा साक्षमता परीक्षा दी गई थी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से 90 प्रतिशत शिक्षकों द्वारा परीक्षा पास कर ली गई है। अब इन शिक्षकों का काउंसलिंग के बाद नगर निकाय के क्षेत्र में स्कूल आवंटन किया जाएगा। दरअसल बीपीएससी की परीक्षा से नगर निकाय के क्षेत्र में शिक्षकों को स्कूल आवंटन नहीं दिया गया था।
जिसके कारण नगर निकाय क्षेत्र में शिक्षकों की भारी कमी हो गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि भागलपुर जिले के नगर निगम, तीन नगर परिषद सहित चार नगर पंचायत में इन शिक्षकों को स्कूल का आवंटन किया जाएगा। सभी जगह से रिक्तियां मंगा कर सूची तैयार कर ली गई है।
.jpeg)
