Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 14, 2024

Shiksha vibhag bihar: स्कूलों में होगी गर्मी की छुट्टी, मगर नहीं होगा अहसास

 स्कूलों में होगी गर्मी की छुट्टी, मगर नहीं होगा अहसास

शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी में बच्चों के हित में मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षा संचालित करने का निर्णय लिया गया है। मिशन दक्ष के तहत 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी में शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय आदेश के आलोक में डीईओ प्रमोद कुमार साहु व माध्यमिक शिक्षा डीपीओ रिशु राज सिंह ने सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों को मिशन दक्ष में कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षा संचालित कराने के लिए दिशानिर्देश दिया है।



 उन्होंने कहा है कि इस दौरान मिशन दक्ष के तहत बच्चों का विशेष कक्षाएं संचालित होगी। मिशन दक्ष में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों का मध्याह्न भोजन भी बनाया जाएगा। साथ ही स्कूलों का शतप्रतिशत निरीक्षण का कार्य जारी रहेगा। विशेष कक्षा संचालन के बाद बच्चों को भोजन कराया जाएगा। हेडमास्टर के साथ प्रतिदिन 11:30 बजे वीडियोकान्फ्रेसिंग होगा। भीसी का नोडस संबंधित सीआरसी होगा। सीआरसी में आयोजित भीसी में हेडमास्टर कक्षा एक से 12 वीं तक नामांकन का सभी आंकड़ों के साथ भाग लेंगे। जिले से प्रखंड बीआरसी और प्रखंड से सीआरसी भीसी से जुड़ेंगे। जबकि प्रतिदिन शाम में अपर मुख्य सचिव के भीसी में जिले के अधिकारी जुड़ेंगे। गर्मी के छुट्टी के दौरान स्कूलों में साफ- सफाई समेत अन्य कार्य भी चलता रहेगा। हेडमास्टरों के लिए विशेषदिशानिर्देश जिला कार्यालय से प्राप्त कराया जा रहा है। सुबह आठ से दस बजे तक


चलेगी विशेष कक्षाएं, शिक्षकों को पहले आना होगाः माध्यमिक शिक्षा डीपीओ ने कहा है कि 15 अप्रैल से 15 मई तक सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष की कक्षा सुबह आठ से दस बजे तक संचालित होगी। इससे आधा घंटा पहले शिक्षकों को स्कूल में पहुंच जाना होगा। विभागीय गाइडलाइन के तहत आईसीटी (कंप्यूटर शिक्षा) की कक्षाएं भी संचालित 


मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षा में नौवीं व 11 वीं की परीक्षा में किसी कारण वंचित बच्चे विशेष तैयारी के लिए पढ़ाई कर सकेंगे। ऐसे बच्चों के लिए विशेष परीक्षा भी होगी। ऐसे बच्चों के लिए 15 से 25 मई के बीच स्कूल विशेष ले सकती है। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा डीपीओ रिशु राज सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि मिशन दक्ष की विशेष कक्षा में अन्य सरकारी स्कूलों में भी संचालित होगी। स्वेच्छा से चाहे तो कोई भी बच्चा विशेष कक्षा में भाग ले सकता है। इसमें कोई मानाही नहीं है। परीक्षा में सफल बच्चों को भी मिशन दक्ष की विशेष कक्षा में मौका दिया जाएगा। यह पहल बच्चों के हित में है।

Shiksha vibhag bihar: स्कूलों में होगी गर्मी की छुट्टी, मगर नहीं होगा अहसास Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

taboola

Social media link