Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 16, 2024

परिषदीय शिक्षक करेंगे फैमिली सर्वे

 अमरोहा। आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिवार सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा। शासन ने परिवार सर्वेक्षण पूरा कर छात्र-छात्राओं का ब्योरा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शिक्षक ऐसे बच्चों के लिए फैमिली सर्वे करेंगे जो स्कूल से दूर हो चुके हैं।



सरकार की ओर से स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें हाउस होल्ड सर्वे करने का भी निर्देश मिला है। इसके तहत हर शिक्षक को घर-घर जाना होगा। साथ ही बच्चाें को विवरण जुटाना है। इसके तहत कितने बच्चे स्कूल जा रहे हैं और कितने नहीं। अभिभावकों से इसकी जानकारी जुटाते हुए शिक्षक उन्हें प्रेरित भी करेंगे। ताकि वह अपने बच्चों को स्कूल भेज सकें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में संसाधन बढ़ाते हुए पठन-पाठन का स्तर भी उठाना है।


शासन की ओर से परिवार सर्वेक्षण पूरा कर छात्र-छात्राओं का ब्योरा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले और पढ़ाई न करने वाले सात से 14 वर्ष आयु के विद्यार्थियों को चिह्नित करेंगे। इसके बाद उनका स्कूलों में नामांकन कराएंगे। विद्यालयों में एक शिक्षक को इसका नोडल बनाया गया है।


बीएसए डॉ. मोनिका ने बताया कि बच्चों से संबंधित आंकड़ों व सर्वे रिपोर्ट विभाग की ओर से विकसित बेस्ट एप पर अपलोड किया जाएगा। खासकर घुमंतू बच्चों की पहचान के लिए विशेष रणनीति तय की गई है। रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहों आदि जगहों पर घुमंतू बच्चों की पहचान कर उन्हें स्कूलों में दक्षता के अनुसार नामांकन कराया जाएगा।


परिषदीय शिक्षक करेंगे फैमिली सर्वे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link