Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 4, 2024

Primary ka master: छात्र संख्या कम होने पर 1603 परिषदीय प्रधानाध्यापकों को नोटिस

 देवरिया,  

छात्र संख्या कम होने पर जिले के परिषदीय स्कूलों के 1603 प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने सभी से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। शैक्षिक सत्र 2022-23 में जिले के परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या में 39,626 कम हो गई थी।




जिले में परिषदीय के 2120 स्कूल संचालित हैं। सभी परिषदीय विद्यालयों के यू-डायस में स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल एवं स्टूडेण्ट प्रोफाइल की इण्ट्री किया गया था। इसकी समीक्षा में आलाधिकारियों को जिले में छात्रों के नामांकन में गिरावट मिली। वर्ष 2022 में 1,99,272 छत्रों का नामांकन हुआ था जबकि 2023 में 1,59,646 छात्रों का ही नामांकन हुआ इस तरह परिषदीय स्कूलों में 39,626 छात्र घट गए। शासन की समीक्षा में इसे लेकर बीएसए को भी फटकार मिली थी। यह स्थिति न सिर्फ देवरिया बल्कि अन्य जिलों की भी थी।

बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने जिले में पिछले वर्ष छात्रों की नामांकन की खराब स्थिति को देखते हुए 1603 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है। सभी को यह निर्देश भी दिया गया है कि वे शैक्षिक सत्र 2024 में हर हाल में छात्रों की संख्या बढ़ाएं। सभी से दो दिन में नोटिस का जबाब मांगा गया है। इससे विभाग में हड़कंप मच गया है।



इन ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों को गया है नोटिस


जिले के 2120 परिषदीय विद्यालयों में से 1603 स्कूलों के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया है। इसमें सबसे अधिक बरहज ब्लाक तो सबसे कम 22 नगर क्षेत्र के स्कूलों में छात्रों की संख्या कम रही। इसमें बैतालपुर ब्लाक में 122, बनकटा में 104, बरहज में 175, भागलपुर में 82, भटनी में 96, भाटपाररानी में 100, भलुअनी में 103, देवरिया सदर में 115, देसही देवरिया में 75, गौरीबाजार में 139, लार में 97, पथरदेवा में 91, रामपुर कारखाना में 85, रुद्रपुर में 90, सलेमपुर में 119, तरकुलवा में 71 और नगर क्षेत्र में देवरिया में 17 और बरहज में 5 स्कूलों में छात्रों के नामांकन में कमी आई है।


सड़क पर पड़ने वाले स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ा कर की गई तैनाती



जिला मुख्यालय या गोरखपुर जाने वाले मार्ग के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ा कर दिखाया गया। जिससे उन सड़क वाले स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती किया जा सके। विभाग स्कूल में छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की तैनाती होती है। इस खेल में स्कूल के प्रधानाध्यापक, बीईओ और बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की मिलीभगत से कार्य किया गया। वहीं छात्रों के आधार कार्ड से सत्यापन होने पर वर्ष 2023 में छात्रों की संख्या में कमी आ गई।


वर्ष 2022 के मुकाबले शैक्षिक सत्र 2023 में छात्रों की संख्या 39626 कम हो गई है। इसे देखते हुए कम छात्र वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी से दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है।


शालिनी श्रीवास्तव, बीएसए, देवरिया।

Primary ka master: छात्र संख्या कम होने पर 1603 परिषदीय प्रधानाध्यापकों को नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link