Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 3, 2024

Primary ka master: सूबे के बिना बिजली वाले 8107 स्कूल होंगे रोशन

 प्रयागराज,बिना बिजली कनेक्शन के प्रदेशभर में संचालित 8107 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय नए सत्र में जगमग होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में विद्युतीकरण के लिए 86.63 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। अब तक इन स्कूलों के बच्चों को गर्मी में पसीना बहाना पड़ता था। बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण पंखे तक की सुविधा नहीं है।

सभी जिलों से कनेक्शन के लिए आवश्यक राशि की मांग की गई थी। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से 27 मार्च को भेजे पत्र में बजट की मंजूरी देते हुए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से बिजली कनेक्शन जुड़वाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत कनेक्शन, वायरिंग और आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति की कार्यवाही संबंधित जिले के डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से की जाएगी।



गोंडा के सर्वाधिक 683 स्कूलों में आएगी बिजली


कुल 8107 स्कूलों में 5611 बिजली पोल से 40 मीटर से अधिक दूर हैं। 2496 स्कूलों की दूरी पोल से 40 मीटर से कम है। इस सूची में गोंडा के सर्वाधिक 683 स्कूल हैं जहां बिजली कनेक्शन होगा। बस्ती के 398, सुल्तानपुर 338, प्रयागराज व सोनभद्र 278-278, जौनपुर 270, हरदोई 261, शाहजहांपुर 251, गाजीपुर 237, रायबरेली 208 और जालौन के 205 स्कूलों में विद्युतीकरण होगा।




जिले के जिन स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं हुआ है उनके लिए बजट मिल गया है। राशि एसएमसी के खाते में भेजी जा चुकी है। जल्द ही कनेक्शन की कार्यवाही पूरी हो जाएगी।


-प्रवीण कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी

Primary ka master: सूबे के बिना बिजली वाले 8107 स्कूल होंगे रोशन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link