कमजोर बच्चों के लिए दक्षता कक्षा कई विद्यालयों में खानापूर्ति
शारीरिक शिक्षक ले रहे हैं दक्षता कक्षा, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने निरीक्षण में अनियमितता उजागर होने के बाद शुरू की विभागीय कार्रवाई। ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय के कमजोर बच्चों के लिए सुबह 08 बजे से 10 बजे तक चलाए जा रहे दक्षता कक्षा कई विद्यालय में महज खानापूर्ति बनकर रह गया है। मामला सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय हुसैनचक का है जहां शनिवार को विद्यालय निरीक्षण के क्रम में जब डीपीओ माध्यमिक शिक्षा पहुंचे तो वर्ग 03 का कक्षा चल रहा था।
लेकिन जांच के क्रम में पाया गया कि पढ़ाने वाले शिक्षक शारीरिक शिक्षक थे। जबकि विद्यालय के अन्य शिक्षक अन्य कमरे में गप्पें लड़ा रहे थे। इस पूरे मामले पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा मो. जियाउल होदा खां ने दैनिक भास्कर संवाददाता से बातचीत में बताया कि यह बड़ा ही गंभीर विषय है और विभाग के इस महत्वाकांक्षी योजना के साथ मजाक जैसा है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर इस लापरवाही को लेकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय हुसैनचक में शारीरिक शिक्षक द्वारा दक्षता कक्षा लिया जा रहा था, जबकि अन्य सामान्य शिक्षक भी विद्यालय में थे जो आपस में गप्पे लड़ा रहा था, जो बेहद ही गंभीर मामला है और दोषी शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर रहे हैं।
.jpg)
