Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 3, 2024

Primary ka master: तबादला ले चुके शिक्षकों को पहले मिलेगा पेयर बनाने का मौका

 लखनऊ : जो बेसिक शिक्षक लाभ ले चुके हैं, उनको भी एक बार तबादले का लाभ ले फिर से तबादले का मौका मिलेगा। अंतरजनपदीय म्युचुअल तबादलों के लिए चल रही प्रक्रिया में ऐसे शिक्षकों को पहले पेयर बनाने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद सभी शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले किए जाएंगे।



बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय म्युचुअल तबादलों की प्रक्रिया फरवरी 2023 में शुरू हुई थी। तकनीकी दिक्कतों, अफसरों की लेटलतीफी और कोर्ट में मामला पहुंचने के कारण यह प्रक्रिया टलती रही। म्युचुअल तबादलों के लिए पेयर बनवाए गए। इसी बीच इस दौरान ऐसे शिक्षकों के पक्ष में कोर्ट का फैसला आया, जो अपनी नौकरी में एक बार तबादला ले चुके हैं। उनको इस अंतःजनपदीय तबादलों का मौका दिए जाने के आदेश दिए गए। इसके बाद विभाग ने तबादला प्रक्रिया एक बार फिर टाल दी। इस पर शिक्षक फिर हाई कोर्ट गए। कोर्ट ने सत्र के अंत में तबादला प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए। आदेश के बाद शिक्षकों ने अधिकारियों से मिलकर तबादला प्रक्रिया शुरू

करने की मांग की। अब लोकसभा चुनाव बाद गर्मियों की छुट्टियों में तबादले की तैयारी की जा रही है। इसमें पहले उन शिक्षकों को पेयर बनाने का मौका दिया जाएगा, जो एक बार तबादला ले चुके हैं। उसके बाद सभी शिक्षकों की रिलीविंग और ज्वॉनिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस बारे में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी का कहना है कि जल्द ही तबादले किए जाएंगे। बाकी प्रक्रिया पूरी हो ही चुकी है। रिलीविंग और ज्वाइनिंग में कोई खास वक्त नहीं लगेगा।

Primary ka master: तबादला ले चुके शिक्षकों को पहले मिलेगा पेयर बनाने का मौका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link