रजिस्टर पर अनुपस्थित लिखने के बाद भी काट कर बना दी गयी हाजिरी
शिक्षा विभाग में विद्यालय जांच के नाम पर गजब का खेल चल रहा है. विद्यालय जांच के दौरान जो शिक्षक अनुपस्थित मिलते हैं, ऐसे शिक्षक एक दिन बाद या देर शाम उपस्थित कर दिया जाता है. कुछ इसी तरह का मामला मोहनिया प्रखंड के आलाडीह विद्यालय में देखने को मिला है. यहां विद्यालय जांच के बाद अनुपस्थित मिली शिक्षिका के रजिस्टर पर अनुपस्थित वाले खाने में लिखे गये अनुपस्थिति को काटकर उपस्थित दर्ज कर दिया गया है.
इधर, निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा विद्यालय जांच के बाद उपस्थिति रजिस्टर पर अनुपस्थित लिखे जाने के बाद उपस्थिति रजिस्टर पर लिखे गये अनुपस्थित को काटकर उपस्थित दर्ज करने के बाद किसी ने उपस्थिति रजिस्टर पर अनुपस्थित व बाद में अनुपस्थित काटकर सिग्नेचर किये जाने का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है, जो लोगों द्वारा जमकर शेयर भी किया जा रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये वायरल हो रहे उपस्थिति रजिस्टर की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. इधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उपस्थिति रजिस्टर पर कई लोगों द्वारा कई तरह के कमेंट किये जा रहे हैं. दरअसल, विगत 24 अप्रैल को मोहनिया बीआरपी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षिका सुप्रिया सिंह विद्यालय से अनुपस्थित मिली थी. यहां अनुपस्थित पाये जाने पर बीआरपीद्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर शिक्षिका के बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने से संबंधित अनुपस्थिति को रजिस्टर पर दर्ज कर दिया गया, लेकिन देर शाम उपस्थिति रजिस्टर पर जिस खाने में अनुपस्थिति दर्ज किया गया था, उसे काट कर शिक्षिका द्वारा सिग्नेचर कर दिया गया है. निरीक्षण
पदाधिकारी के साथ होती है नोंक-झोक विद्यालय जांच के दौरान आये दिन निरीक्षण पदाधिकारी से शिक्षकों की नोंक-झोक होने का मामला भी प्रकाश में आते रहते हैं, कई जगह पर तो निरीक्षण पदाधिकारी व शिक्षकों में मारपीट से संबंधित मामला भी प्रकाश में आ चुका है. हालांकि, विद्यालय निरीक्षक के बाद निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा आये दिन शिक्षकों के अनुपस्थिति की सूचना नहीं दी जाती है व बाद में शिक्षकों को उपस्थित दर्ज कर दिया जाता है. हालांकि, कई लोगों का यह भी कहना है कि निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा जांच के दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं के अनुपस्थित पाये जाने पर शिक्षक शिक्षिकाएं निरीक्षण पदाधिकारी से व्यक्तिगत मुलाकात कर मामला सलट लेते हैं और मुलाकात के दौरान सुविधा शुल्क लिये जाने के बाद इस तरह का खेल आम बात है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है.
बोले प्रधानाध्यापक
इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर प्रभाकर ने कहा कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षिका थोड़ा लेट से आयी थी, इसलिए निरीक्षण पदाधिकारी उपस्थिति रजिस्टर पर अनुपस्थित लिख दिये थे. लेकिन, बाद में शिक्षिका के विद्यालय आ जाने के बाद उनकी अनुमति से उपस्थिति रजिस्टर पर को अनुपस्थित लिखा हुआ था, उसे काटते हुए शिक्षिका का सिग्नेचर दर्ज किया गया है.
.jpg)
