देवरिया। परिषदीय विद्यालयों में पिछले सत्र में जहां कम नामांकन रहे, इस सत्र में आठवीं के छात्रों के जाने से छात्र संख्या और कम हो गई है। विभाग का मानना है कि यहां के प्रधानाध्यापकों ने छात्र संख्या बढ़ाने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किया। ऐसे में कम छात्र संख्या वाले प्रधानाध्यापकों को पिछले माह चिह्नित किया गया। विभाग की ओर से ऐसे 1603 प्रधानाध्यापक व प्रभारी को नोटिस जारी किया गया है।
2120 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। सभी विद्यालयों में यू-डायस में स्कूल, टीचर व स्टूडेंट प्रोफाइल भरी गई तो विभागीय समीक्षा में पता चला कि जिले में छात्र नामांकन में गिरावट दर्ज की गई है। सत्र 2022 में 1.99 लाख, सत्र 2023 में 1.59 लाख छात्रों का नामांकन हुआ। इस तरह परिषदीय स्कूलों में 39 हजार से अधिक छात्र घट गए। शासन की समीक्षा के बाद यह स्थिति अन्य जिलों की भी मिली।
इस पर बीएसए स्तर पर जहां नामांकन कम हुए हैं, उन विद्यालयों का चिह्नीकरण का कार्य कराया गया तो 1603 ऐसे विद्यालय ऐसे रहे। नए शैक्षिक सत्र में विभाग का सबसे अधिक जोर छात्रों का नामांकन बढ़ाने पर है और इसके लिए विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
कोट
सत्र 2022-23 के सापेक्ष सत्र 2023-24 में छात्र संख्या 39 हजार घट गई। कम नामांकन के लिए इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के नामांकन में रुचि नहीं दिखाना है। ऐसे में 1603 प्रधानाध्यापक व प्रभारी को नोटिस जारी कर इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-शालिनी श्रीवास्तव, बीएसए