Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 28, 2024

Updatemarts Bihar: मध्य विद्यालय घटवारी जांच में पहुंचे बीपीएम को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दी पटखनी, मारपीट कर किया घायल

 मध्य विद्यालय घटवारी जांच में पहुंचे बीपीएम को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दी पटखनी, मारपीट कर किया घायल 

राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय घटवारी की जांच करने सोमवार को ब्लॉक डेवलपमेंट मैनेजर पहुंचे थे. जहां उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कुर्सी से उठा कर बीपीएम को पहले पटखनी दी और फिर लात-घूंसों की बारिश कर दी. शिक्षकों के हस्तक्षेप में मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के बीपीएम दीपक कुमार सोमवार की सुबह राजकीय बुनियादी केन्द्र मध्य विधालय घटवारी पहुंचे. जहां पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित नहीं थे. उन्होंने उपस्थिति पंजी सहित कई रजिस्टर का फोटो खींचा.



जिसके बाद वे उक्त विद्यालय मे ही संचालित इंटरस्तरीय डीपी यादव केंद्र का निरीक्षण किया और वहीं कुर्सी पर बैठे गये. सुबह लगभग 8:45 बजे राजकीय बुनियादी मध्य विधालय घटवारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधांशु कुमार वहां पहुंचे और कुर्सीपर बैठे बीपीएम को उठा कर पटकर दिया और मारपीट करना प्रारंभ कर दिया. जिसमे बीपीएम का आंख और चेहरे पर भी चोट आयी है. बीपीएम दीपक कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो० फारूक रहमान ने कहा कि बीपीएम के साथ मारपीट की घटना को दुर्गभाग्यपूर्ण है. मामले की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Updatemarts Bihar: मध्य विद्यालय घटवारी जांच में पहुंचे बीपीएम को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दी पटखनी, मारपीट कर किया घायल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link