शिक्षक सुबह छह बजे आयेंगे और दोपहर 1:30 बजे मिलेगी छुट्टी
पटना. मुख्यमंत्री के आदेश पर सरकारी स्कूलों में आठ जून तक कक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. इस दौरान स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूल बंद नहीं किया गया है, बल्कि कक्षाएं स्थगित कर दी गयी है. इस दौरान शिक्षण कार्य नहीं चलेंगे, लेकिन शिक्षक पूर्व में घोषित समयानुसार सुबह छह बजे स्कूल आयेंगे और दोपहर 1.30 बजे तक स्कूल में रहेंगे. शिक्षक स्कूल में रहते हुए नामांकन, कॉपी जांच सहित अन्य कार्य करेंगे.
डीएम ने आठ तक स्कूल बंद करने का दिया निर्देश
पटना. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी स्कूलों को आठ जून तक बंद करने का निर्देश दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आठ जून तक जिले में हीट वेव रहने की आशंका व्यक्त की गयी है. इसको देखते हुए डीएम ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आइसीएस को सभी सरकारी, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को 30 मई से आठ जून तक बंद करने का निर्देश दिया है.

