Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, May 31, 2024

चुनाव ड्यूटी पर तैनात 19 कर्मियों को लगी लू

 चुनाव ड्यूटी पर तैनात 19 कर्मियों को लगी लू 


पटना। चुनावी ड्यूटी में तैनात पटना जिले के विभिनन प्रखंडों में 19 कर्मियों को गुरुवार को लू लग गई। इसके बाद सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच समेत स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी जवानों की तबीयत अब सामान्य है। चुनावी ड्यूटी में तैनात जवानों के लिए विभाग ने विशेष टीम बनाई है। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।



यातायात पुलिस के जवानों को मिलेगा छाता : यातायात पुलिस के जवानों को शुक्रवार की सुबह आलाधिकारी छाता देंगे ताकि वे धूप से बच सकें। कड़ी धूप में भी यातायात पुलिस के जवानों को सड़क पर रहना पड़ता है। कई बार सिग्नल खराब होने पर भी जवान ऑन रोड होकर जाम छुड़ाते नजर आते हैं। ऐसे में बगैर छाता के उन्हें सीधे धूप लगती है जिससे जवानों की तबीयत पर असर पड़ता है। इधर फतुहा, मसौढ़ी और दानापुर में मतदान कर्मी बेहोश हो गए। फतुहा हाई स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर में प्रशिक्षण लेने आए कई मतदानकर्मियों की हालत बिगड़ गई। उनलोगों को बेहोशी की हालत में फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया गयं जहां कुल 7 मतदानकर्मियों का इलाज किया गया।


लू से चालक की मौत पर हंगामा:

बुद्धा कॉलोनी थानांतर्गत जेपी सेतु परएक निजी कंपनी का हाइवा चालक ने लू लगने के बाद दम तोड़ दिया। हाईवा चालक संजीव (40) मूल रूप से राघोपुर के रहने वाले थे। सुबह के वक्त वे जेपी गंगा पथ पर थे, तभी लू का शिकार हो गये। डीएसपी विधि व्यवस्था 1 ने इसकी पुष्टी की है। चालक के परिजनों का आरोप है कि निजी कंपनी की ओर से तत्काल इलाज नहीं करवाने के कारण चालक की मौत हो गई। लापरवाही की शिकायत लेकर चालक के परिजन गुरुवार की शाम बुद्धा कॉलोनी थाने फिर कंपनी के दफ्तर पहुंचे। डीएसपी विधि व्यवस्था 1 के मुताबिक परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

चुनाव ड्यूटी पर तैनात 19 कर्मियों को लगी लू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link