निरीक्षी अधिकारियों ने किया स्कूलों का निरीक्षण, विभाग को भेजी तस्वीर
बच्चों के लिए विद्यालय बंद है, जबकि शिक्षक सुबह छह बजे स्कूल पहुंच रहे हैं. इधर सरकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से जारी है. इसके तहत स्कूलों में आनेवाले निरीक्षी अधिकारी न केवल शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा ले रहे हैं व रजिस्टर खंगाल रहे हैं, बल्कि शिक्षकों के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं, जो तस्वीर विभाग को भेजी जा रही है.
इसी कड़ी में बीइओ राजीव कुमार पांडेय, बीआरपी रंजना कुमारी, विक्रमा प्रसाद, नुरुल एन अंसारी, शिववचन सिंह, हाइस्कूल क्लर्क शिवशंकर मांझी, ताजुद्दीन ताज, बीपीएम राहुल कुमार, रजनीश कुमार, बीआरपी (एमडीएम) दिलीप कुमार, डीएमटी मिथिलेश कुमार, एआरपी प्रशांत कुमार, रंजय कुमार, बिजेंद्र भास्कर, बैरिस्टर सिंह,विवाक याधव, शिवनारायण बैठा आदि ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. साथ ही स्कूलों में शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया. विद्यालय परिसर की साफ सफाई करते रहने की बात कही. इस क्रम में बीआरपी रंजना कुमारी ने जीएम हाइस्कूल बड़हरिया, उमावि लकड़ी दरगाह, कन्या प्रावि नवलपुर, उमवि भलुआं, प्रावि कंहौली, प्रावि इनायत छपरा, उमवि महबूब छपरा आदि का निरीक्षण किया.

