Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, May 24, 2024

एनपीएस खाते में भेजे शिक्षकों के 28 करोड़

 प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत तकरीबन सात हजार शिक्षकों के खाते में राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) की छह महीने की कटौती भेज दी गई है। दो दिन पहले शिक्षकों और सरकार के अंशदान को मिलाकर कुल 28 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 13 मई को ह्यएनपीएस खाते में नहीं भेजे शिक्षकों के 33 करोड़ह्न शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय ने सक्रियता दिखाते हुए सितंबर 2023 से फरवरी 2024 तक की धनराशि भेज दी है।



मार्च और अप्रैल का बजट पहले ही मिल चुका है और इन दोनों महीनों की कटौती भी जल्द खाते में भेजने की तैयारी है। एनपीएस के रूप में शिक्षकों के वेतन से हर महीने 10 प्रतिशत कटौती होती है। इसके अलावा सरकार का 14% अंशदान शिक्षकों के खाते में जमा होता है। शिक्षक नेता अनुराग सिंह और सुधेश पांडेय पांडेय ने आभार जताते हुए शेष महीनों की धनराशि भी जल्द खाते में भेजने की मांग की है।


■ परिषदीय शिक्षकों के खाते में छह महीने की कटौती ट्रांसफर


■ 14 प्रतिशत सरकारी और 10 फीसदी शिक्षकों का अंशदान भेजा


66 एनपीएस की छह महीने की कटौती शिक्षकों के खाते में भेज दी गई है। मार्च और अप्रैल की धनराशि भी जल्द ही ट्रांसफर हो जाएगी।


- नीतू सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी

एनपीएस खाते में भेजे शिक्षकों के 28 करोड़ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link