Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, May 5, 2024

पहाड़ों पर भी 40 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, मैदानी इलाकों में बरस रही आग

 नई दिल्ली। देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से मैदान से लेकर पहाड़ तक तप रहे हैं। पहाड़ों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जबकि मैदानी इलाकों में तो यह 45 डिग्री को भी पार कर गया है। 



हालांकि, जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है, लेकिन उससे गर्मी से बहुत राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद मौसम का मिजाज बदलेगा और पंजाब, हरियाणा से लेकर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में गरज के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश होगी, अंधड़ चलेंगे और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके बाद कुछ दिनों के लिए तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।


मौसम विभाग केंद्र, शिमला के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शनिवार को राजधानी शिमला समेत सभी क्षेत्रों में धूप खिली। प्रदेश के 10 क्षेत्रों में तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। सिरमौर जिले के धौलाकुआं में सबसे अधिक 39.8 डिग्री सेल्सियस तापमान




दर्ज किया गया। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9 और 10 मई को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। केरल के 14 में से 12 जिलों में यलो अलर्ट... आईएमडी ने केरल के 14 में से 12 जिलों में भीषण गर्मी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर 39 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ सकता है। कल्लाक्कडल में भीषण गर्मी को लेकर जारी रेड अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया है। इस दक्षिण भारतीय राज्य में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके चलते राज्य सरकार ने पहले ही 6 मई तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। इसके अलावा, राज्य सरकार ने निर्माण स्थलों, खेतों और अन्य जगहों पर खुले में सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक काम करने से बचने की सलाह जारी

की थी।

पहाड़ों पर भी 40 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, मैदानी इलाकों में बरस रही आग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link