Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, May 6, 2024

नीट पीजी परीक्षा के पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किए

 मेडिकल कॉलेज में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट पीजी 2024 परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। 23 जून को होने वाली परीक्षा में प्रश्नपत्र कई समयबद्ध सेक्शन में विभाजित होगा।



कंप्यूटर बेसिक टेस्ट के रूप में होने वाले नीट पीजी परीक्षा में नए पैटर्न के अनुसार पेपर में जितने भाग होंगे, उसकी समय सीमा तय होगी। प्रश्न पत्र में यदि पांच समयबद्ध खंड जैसे (ए, बी, सी, डी और ई) हैं तो प्रत्येक अनुभाग में 40 प्रश्न व 42 मिनट का समय आवंटित होगा। परीक्षार्थी पहले अपने सेक्शन के लिए आवंटित समय को पूरा करेंगे फिर अगले सेक्शन में आगे बढ़ पाएंगे। इसके बाद समीक्षा या संशोधन नहीं कर पाएंगे। हेल्पलाइन 011-45593000 जारी की गई है।


डॉक्टर संगठन बोले पहले समय देना जरूरी

पैटर्न में बदलाव का डॉक्टर संगठनों ने विरोध किया है। यूनाइटेड डॉक्टर फ्रंट के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्य मित्तल ने बताया कि नीट पीजी परीक्षा 23 जून का आयोजित हो रही है। अचानक पैटर्न में बदलाव करना छात्रों की परीक्षा की तैयारी पर असर डालेगा।

नीट पीजी परीक्षा के पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link