शिक्षा विभाग के फैसले पर फुटाब ने उठाए सवाल
PATNA : फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन आफ बिहार (फुटाब) ने शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके खाते में भेजने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है. कहा कि बिना किसी व्यापक चर्चा के अचानक एक नई प्रणाली शुरू की गई है. यह सरकार की मंशा पर सवाल है. फुटाब के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया बहादुर सिन्हा और महासचिव व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि यह सरकार का नया हथकंडा है. इसकी आड़ में शिक्षा विभाग पटना उच्च न्यायालय के 17 मई के आदेश से ध्यान भटकाना चाहती है. सरकार को वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत बजट का बकाया अनुदान 10 दिनों के भीतर यानी 27 मई तक जारी करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा एसीएस समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के वेतन पर रोक लग जाएगी.