रोबोट की तरह काम कर रहा शिक्षा विभाग
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तानाशाही पर गुस्सा जताया है। कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी रोबोट की तरह काम कर रहे हैं।
उनमें मानवीय संवेदना है ही नहीं। कहा कि जिस प्रकार रोबोट फीड किये गये प्रोग्राम के आधार पर काम करता है, यही हाल शिक्षा विभाग का भी दिख रहा है। विवेकशील मानव परिस्थिति के आधार पर काम करता है। लेकिन, ये मानवीय संवेदना अधिकारियों तथा में नहीं है। वे एक चैनल पर पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिहार सरकार का सबसे बड़ा एंटी इंकंबैसी फैक्टर यही शिक्षा विभाग ही है।
अधिकारियों की संवेदनहीनता के कारण बेगूसराय व अन्य जिलों में सैंकड़ों बच्चे भीषण गर्मी में बीमार हो गये व उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गिरिराज सिंह ने स्कूल के बंद होने की अवधि में शिक्षकों की उपस्थिति की अनिवार्यता पर भी नाराजगी जताई। कहा कि ये तुगलकी कानून है।

